
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/27 फरवरी 2024) :
जीपीएम जिले में मंगलवार की दोपहर और शाम को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश के साथ जमकर ओला वृष्टि हुई। सेमरदर्री, बिलाईडांड़ सहित कई गांवों में इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई कि चारों ओर जमीन की सतह बर्फ से ढकी हुई दिखने लगी थी।

जमकर हुए ओला वृष्टि के कारण खेत में खड़ी गेंहू की फसल और सब्जी को नुकसान होने के साथ ही मुनगा और आम की पैदावार पर काफी प्रभाव पड़ेगा क्योंकि ओला की मार से मुनगा के फूल और आम के बौर झड़ गए।
अचानक ओला वृष्टि से बड़ी संख्या में पक्षियों की भी मौत हो गई है। कई स्थानों पर ओला की मार से मरे पड़े हुए पक्षी भी दिखे। वहीं तेज हवा से कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर गए जिसके कारण बिजली की समस्या भी देखने को मिली। ग्राम पंचायत सेमरदर्री के सरपंच पति प्रताप सिंह भानू ने बताया कि शाम लगभग साढ़े 4 बजे बारिश के साथ ही जमकर ओला वृष्टि हुई। ओला इतना ज्यादा गिरा कि चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि मरवाही, पेण्ड्रा इलाके में मंगलवार को मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखा गया। मरवाही के साथ ही आसपास गांवों में बारिश के साथ ही ओला वृष्टि हुई। हालांकि बारिश और ओला वृष्टि के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई जिससे दिन में भी ठंड महसूस की गई।