मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में तस्करी किया जा रहा लाखों रुपए का 181 पेटियों में 1420 लीटर अंग्रेजी शराब पिकअप से जप्त किया गया…,पिकअप चालक हुआ फरार…,जीपीएम पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/13 जून 2024) :
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ में तस्करी किया जा रहा लाखों रुपए का 181 पेटियों में भरा हुआ 1420 लीटर अंग्रेजी शराब मरवाही पुलिस ने पिकअप नम्बर सीजी 15 डीसी 6064 से जप्त किया है। अंतर्राज्यीय तस्करों के द्वारा छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी की जा रही थी।

मध्य रात्रि से गश्त पर निकली मरवाही पुलिस को गुरुवार के तड़के अवैध तरीके से एमपी की शराब परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना मरवाही के एएसआई चंदन सिंह और आरक्षक नारद जगत रात्रि गश्त दौरान जब रात 3:30 बजे के आस पास चलचली रोड पर थे, तब संदिग्ध सफेद पिकअप वाहन इनको देखकर अचानक गाड़ी मोड़ने लगा। जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने इनकी ओर गाड़ी तेज कर दी तो पिकअप चालक ने दोबारा कोटमी रोड पर गाड़ी तेजी से निकाल दी। जिसका पुलिस गश्त टीम ने पीछा किया और जब पिकअप चालक को लगा कि वो पकड़ाने वाला है, तो वह पिकअप खड़ा कर भाग खड़ा हुआ जिसका पीछा किया गया पर अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला।

जिसके बाद वापस आकर टीम ने पिकअप वाहन को चेक किया तो कई पेटियों में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब मिली। वाहन की चेकिंग में टोल की पर्चियों समेत जो कागज मिले हैं, उनसे इस तस्करी का कनेक्शन एमपी और सरगुजा से जुड़ता परिलक्षित होता है। संभवतः अंबिकापुर क्षेत्र के बड़े अंतरराज्यीय शराब तस्कर के इसमें शामिल होने की संभावना लग रही है।

मामले की जानकारी मिलते ही जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की मॉनिटरिंग में साइबर की टीम को भी आरोपियों की पतासाजी और धरपकड़ में लगाया गया है। साथ ही संपूर्ण विवेचना की मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए हैं। 

फिलहाल मरवाही पुलिस द्वारा पिकअप वाहन समेत 181 पेटी लगभग 1400 लीटर की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बॉटल जप्त की गई है। जिसमें बोल्ट ब्रांड की बीयर, ब्लेंडर प्राइड, मैकडोनाल्ड, रॉयल स्टैग, बैगपाइपर और भारी मात्रा में गोवा ब्रांड की शराब शामिल है। सभी शराब की बॉटल मध्यप्रदेश निर्मित हैं । इनके बरौर के संभावित रूट पर सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। फरार पिकअप चालक के साथ अन्य रेकी कम पायलटिंग टीम के जुड़े होने की संभावना भी है, जिस बाबत पाइलेटिंग वाहन की भी पतासाजी के प्रयास भी जारी हैं। उपरोक्त धरपकड़ की कार्यवाही में उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़ेवाल, एएसआई चंदन सिंह और आरक्षक नारद जगत की उल्लेखनीय भूमिका रही है।