रायपुर (छग एमपी टाइम्स/20 जनवरी 2024) :
22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ के स्कूलों में भी पूरे दिन की छुट्टी का स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग शिक्षक संगठनों के द्वारा शासन से की जा रही है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक के लिए अवकाश की घोषणा शासन द्वारा की गई है, जो कि स्कूलों के लिए अव्यावहारिक आदेश है, क्योंकि स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का होता है, ऐसे में 2:30 बजे विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए स्कूल बुलाया जाना सभी दृष्टिकोण से अव्यावहारिक होगा। इसलिए भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ राज्य में भी 22 जनवरी को स्कूलों में पूरे दिन के अवकाश की घोषणा होनी चाहिए।
हालांकि 10 जनवरी को एक न्यूज चैनल से बातचीत में छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, संस्कृति, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 22 जनवरी को स्कूल और कॉलेज में अवकाश की घोषणा की थी लेकिन उनकी घोषणा के बाद अब तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग से इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है।
शिक्षक संगठनों ने धर्मस्य, संस्कृति, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मांग की है कि 22 जनवरी को पूरे दिन के लिए अवकाश का स्पष्ट आदेश जारी किया जाए। जिससे कि इस दिन सभी श्रीराम भक्त भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने के साथ ही इस दिन को त्यौहार की तरह मना सकें।