
अमरकंटक।अनूपपुर।शहडोल।पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/06 मार्च 2024) :
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने युवा वोटरों को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है। मतदाता निर्वाचन का नियामक होता है। युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। हमको अपने वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए मतदान करना है।

कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित वोटर शपथ और फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मत ही जनमत की रचना करता है और जनमत ही लोकमत की रचना करता है। यही लोकमत लोकतंत्र को सफल और गतिशील बनाता है। वोटिंग हमारा पवित्र अधिकार है जिसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग देश के विकास और सुनहरे भविष्य के लिए करें।

इस अवसर पर सभी युवाओं को मेरा पहला वोट देश के लिए आह्वान के साथ शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में चुनाव आयोग द्वारा प्रेषित और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार फ़िल्मों की स्क्रीनिंग भी की गई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और विषय स्थापना डॉ कृष्ण मुरारी सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रो राघवेंद्र मिश्रा ने किया और कहा कि 14 मार्च तक चलने वाले मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान में अन्य कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, फिल्म स्क्रीनिंग आदि के सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन जेएमसी सभागार में किया गया।