
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 अप्रैल 2024) :
GPM जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन के आयोजन में 10 अप्रैल बुधवार को पेण्ड्रा के मल्टीपरपस स्कूल ग्राउंड में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए SVEEP “सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम” (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम) के तहत मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में जिले के सभी वर्ग के 600 प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया।

पेण्ड्रा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन में एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया है। इसमें हमें बहुत ही अच्छा पार्टिसिपेशन देखने को मिला है। इसमें जागरूकता के विभिन्न मुद्दे हैं जैसे मतदाता जागरूकता, यातायात जागरुकता और पुलिस के द्वारा गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज करने के लिए जारी किया गया समाधान हेल्पलाइन नंबर है। इसके अलावा साइबर अवेयरनेस के लिए दौड़ आयोजित किया है। बड़ी संख्या में इसमें लोगो ने इसमें पार्टिसिपेट किया, जो कि बहुत ही सराहनीय है। पुलिस का मैसेज यही है कि सबसे बड़ा धन आपका अपना शरीर है और अगर आपका शरीर तंदुरुस्त रहेगा तो आपका मन विचार सारी चीज अच्छी रहेगी। वर्क एफिशिएंसी पर भी इसका डायरेक्टली इंपैक्ट पड़ता है।

वहीं कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि हम मतदाता जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आज का जो मैराथन के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया, ये युवाओं के साथ ही साथ अपने आसपास के लोगों और अपने परिवार जनों को जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें मतदान करने के लिए 7 मई के दिन अवश्य प्रेरित करेगा।

मैराथन की शुरुआत और अंत में जुंबा डांस जब हुआ तो प्रतिभागियों के साथ जिला कलेक्टर, एसपी समेत सभी अधिकारी कर्मचारी भी जुंबा डांस करने लगे वहीं छत्तीसगढ़ लोक कला मंच देवी सिंह ग्रुप ने भी समा बांध दिया।

मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम राजेश मराबी पेण्ड्रा, द्वितीय सागर केंवट, तृतीय अरुण यादव, चतुर्थ कृष कुमार, पांचवा छबि सिंह और महिला वर्ग में प्रथम मनीषा मराबी फोर्स एकेडमी मझगवां, द्वितीय लक्ष्मी मराबी, तृतीय प्रियंका चौधरी, चतुर्थ शिल्पी राठौर, पंचम स्थान पर प्रीति रहीं। महिला और पुरुष वर्ग के प्रथम पांच स्थान में आने वाले प्रतिभागियों को यातायात जागरूकता के प्रतीक चिन्ह स्वरूप हेलमेट दिया गया वहीं दोनो वर्ग के सभी टॉप टेन में आने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप दिया गया।

मिनी मैराथन पूरा करने वाले पुलिस विभाग के प्रतिभागी रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, मरवाही थाना के उप निरीक्षक गढ़वाल, मंच संचालक शिक्षक नागेंद्र सिंह, फोर्स भर्ती प्रशिक्षण एकेडमी मझगंवा के लालजी पड़वार और सुनीता सिंह, पीटीआई डाइट स्वप्निल पवार, फिजिकल कालेज के संजय कैवर्त समेत जुंबा डांस करने वाले शुभम पनिका और छत्तीसगढ़ लोक कला मंच के देवी सिंह की टीम को कार्यक्रम में उनके सहयोग के लिए पृथक से मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

उक्त मैराथन आयोजन में जिला जीपीएम के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने स्वागत उद्बोधन और आभार व्यक्त किया। जिले के अधिकारी एडीएम नम्रता डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी, स्वीप नोडल कौशल तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, टीआई नवीन बोरकर, टीआई सौरभ सिंह, टीआई सनीप रात्रे समेत पुलिस विभाग के थानों और ऑफिस के कर्मचारी भी बड़ी बहुत में उपस्थित रहे और मैराथन में भाग लिया।
