मतदाता जागरूकता के लिए गाए गीत के लिए छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं रायपुर कलेक्टर ने पेण्ड्रा ब्लाक की शिक्षिका मीनाक्षी केशरवानी को सम्मानित किया…,गीत के वीडियो को रायपुर जिले के वेबसाइट में अपलोड किया गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 अप्रैल 2024) :
मतदाता जागरूकता के लिए पेण्ड्रा ब्लाक की शिक्षिका मीनाक्षी केशरवानी के गाए हुए गीत को छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं रायपुर कलेक्टर ने सराहना करते हुए शिक्षिका को सम्मानित किया और गीत के वीडियो को रायपुर जिले के वेबसाइट में अपलोड किया गया।

जीपीएम जिले के शासकीय हाई स्कूल कुडकई, पेण्ड्रा में पदस्थ गणित विषय की व्याख्याता मीनाक्षी केशरवानी ने मतदाता जागरूकता हेतु एक गीत का वीडियो तैयार किया गया है, जिसे छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले एवं रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार के द्वारा कलेक्टर कार्यालय रायपुर में लॉन्च किया गया तथा मीनाक्षी केशरवानी को इस गीत के लिए शाल, श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।

कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा उनके बनाए गए वीडियो की काफी तारीफ की गई। यह वीडियो रायपुर जिले के वेबसाइट में लिंक किया गया है जो raipur.gov.in में देखा जा सकता है। इस उपलब्धि के लिए मीनाक्षी केशरवानी को विद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ ने बधाई दी है