रायपुर (छग एमपी।टाइम्स/09 फरवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ में बजट सत्र में आज स्कूल शिक्षा विभाग में गड़बड़ी का मुद्दा उठा। सदन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल में खरीदी में गड़बड़ी के मामले में 4 जिला शिक्षा अधिकारियों को सस्पेंड करने की घोषणा की। अनियमित खरीदी के आरोप पर 4 डीईओ को सरकार ने सस्पेंड करने का आदेश दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में सूरजपुर, मुंगेली, बस्तर, बीजापुर जिला के शिक्षा अधिकारियों को सस्पेंड करने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निर्देश पर शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में घोषणा किया कि आत्मानंद स्कूलों में हुए भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र जारी किया जाएगा।