पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 फरवरी 2024) :
भिक्षा मांगने के बहाने रेकी कर सूने मकान को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 5 सदस्य व एक खरीददार को गिरफ्तार कर पुलिस ने दर्जन भर चोरियों का खुलासा किया है और इनके पास से एक देशी कट्टा और दो बड़े चाकू, 6 मोबाइल व दो बाइक सहित साढ़े 3 लाख रूपये का चोरी का सामान जब्त किया है।

सभी चोर पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ा दमदम के रहने वाले हैं, जो कि भिक्षा मांगने वालों के भेष में रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इन्होंने जीपीएम जिले में 9, बिलासपुर जिले में एक, कोरबा जिले में एक और सरगुजा जिले में एक चोरी करना कुबूल किया है।
बता दें कि साइबर सेल की टीम को मरवाही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चलचली परासी रास्ते में जा रहे एक बाइक में 4 सवारियों को देखकर संदेह होने पर रोककर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया, तो सभी से पूछताछ पर विरोधाभास पाये जाने पर दबाव पूर्वक पूछताछ करने व बैग की तलाशी लेने पर अटासी, छेनी, हथौड़ी मिला। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने मरवाही थाना क्षेत्र में ग्राम रटगा, राजाडीह, कुम्हारी, तेन्दूमुडा तथा पेण्ड्रा में दुबटिया, लाटा, अण्डी और गौरेला थाना क्षेत्र में नेवरी नवापारा, जिला कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में खोडरी मातिनदाई के एक घर से तथा बिलासपुर के बेलगहना चौकी के टेंगनमाडा, अम्बिकापुर के उदयपुर में चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो नग बाइक व घटना के समय साथ में रखने वाले औजार हथौडी, छेनी, दो नग बडा चाकू, एक देशी कट्टा व चोरी के सोना चांदी के जेवर गले अवस्था में तथा खरीददार से गुण्डी 11 नग, बटुआ 21 नग, दौरी 21 नग, पैना 2 नग, लोटा 56 नग, गिलास 08 नग, परात 13 नग, कटोरी 13 नग, करछुल 1 नग, फूल कांस के बर्तन 92.663 किलोग्राम एवं पीतल के बर्तन 97.868 किलोग्राम कीमती 1,18,089 रुपए, 06 मोबाइल, 02 मोटर साइकल कुल कीमती 3,45,800 को जप्त कर आरोपियों दिनेश गोस्वामी पिता बृजलाल गोस्वामी उम्र 21 साल, सूरज गोस्वामी पिता बृजलाल गोस्वामी उम्र 21 साल, आषीश गोस्वामी पिता रामनरेश गोस्वामी उम्र 20 साल, धनराज गिरी गोस्वामी पिता नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 19 साल, दीपक गोस्वामी पिता भजंतागिरी गोस्वामी उम्र 21 साल, सभी ग्राम ग्राम गोढ़ा दमदम, थाना पेण्ड्रा के रहने वाले हैं। वहीं चोरी के सामान का खरीददार अशोक सोनकर पिता टहरू राम सोनकर उम्र 22 साल साकिन चर्च के पीछे ज्योतिपुर गौरेला का रहने वाला है। सभी को धारा 457, 380, 458, 382, 413, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी भावना गुप्ता एवं एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी एसआई सुरेश ध्रुव, एएसआई मनोज हनोतिया, प्र.आर. रवि त्रिपाठी, चैपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेन्द्र परस्ते एवं टीआई मरवाही निरीक्षक केके शुक्ला, गौरेला सौरभ सिंह, पेण्ड्रा नवीन बोरकर एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।