
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 मई 2024)
लोकसभा चुनाव में जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अन्तर्गत कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के एवं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदाताओं को असुविधा से बचाने के लिए भारत स्कॉउट एवं गाइड के स्वयं सेवक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने में जिसमें विशेषकर अशक्त को व्हील चेयर पर बिठाकर एवं बुजुर्गों को सहारा देकर मतदान केंद्र तक ला रहे हैं।

जिले में जितने मतदान केंद्र हैं उनमें भारत स्कॉउट एवं गाइड के स्वयं सेवक बढ़ चढ़कर सहयोग देने कार्य कर रहे हैं।

कई मतदान केन्द्र ऐसे हैं जिसमें शासकीय हाई स्कूल बचरवार परिसर में व्हील चेयर पर बुजुर्ग महिला मतदाता को स्कॉउट मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट डलवाए। वहीं शासकीय उच्च.माध्य. विद्यालय लालपुर के स्कॉउट एवं गाइड के सदस्यों ने बुजुर्ग महिला व दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट डलवाया।
