
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/19 अक्टूबर 2024) :
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 19 अक्टूबर को जिले में गायत्री परिवार के द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें तीनों विकासखंड पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही में परीक्षा के लिए 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 3800 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्ण भागीदारी की। यह परीक्षा तीन स्तरों में आयोजित की गई थी, प्रथम वर्ग प्राथमिक माध्यमिक एवं द्वितीय वर्ग हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा तृतीय वर्ग महाविद्यालय स्तर पर भी परीक्षा आयोजित की गई यह परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ में एक ही तिथि पर आयोजित की गई।

परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे गए जिसमें भारतीय संस्कृति, योग, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक अध्ययन, राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्य, एवं व्यक्तित्व विकास, महापुरुषों की जीवन गाथा, धर्म दर्शन, आयुर्वेद एवं सामान्य ज्ञान के रोचक वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षा में पूछे गए जिसमें ओएमआर शीट से परीक्षा ली गई। परीक्षा के लिए गायत्री मिशन के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण तैयारी कर रखी थी, जिसमें पर्यवेक्षकों की नियुक्ति परीक्षा में मॉनिटरिंग दल, नियंत्रक दल का भी गठन किया था। जिसमें डिवाइन ग्रुप दिया मंडल ने परीक्षा के दौरान सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जिसमें मुख्य रूप से परीक्षा प्रभारी गौरेला नेमसाय राठौर, डिवाइन ग्रुप दिया जीपीएम जिला संयोजिका कंचन सिंह, प्रदीप थानेकर, कोषाध्यक्ष आनंद साहू पेण्ड्रा, प्रांत सह संयोजक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र, जिला परीक्षा प्रभारी प्रेम पटेल एवं सरिता राठौर ने परीक्षा के दौरान विद्यालयों का भ्रमण किया।

दिया कोषाध्यक्ष आनंद साहू ने बताया कि परीक्षा का आयोजन गायत्री मिशन के द्वारा निरंतर 40 वर्षों से अधिक समय से संचालित है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान विज्ञान योग दर्शन के साथ बच्चों में भारत की महान संस्कृति भारतीय संस्कृति के आदर्श जीवन मूल्यों का विकास करना है। इस आयोजन में दिया ग्रुप, युवा शाखा, ब्लॉक संगठन, जिला के कार्यकर्ताओं ने भी योगदान प्रदान किया। जिसमें चंद्रिका वर्मा, संजय श्रीवास्तव गौरेला, पेण्ड्रा परीक्षा प्रभारी रामदास बलभद्र, गंगा केसरी, राजेंद्र सोनी सिवनी, प्रदीप थानेकर, चित्रा शांडिल्य, नेम साय राठौर, सुमन यादव, सरिता राठौर, गिरधारी लाल राठौर, हर प्रसाद पाल, रामदुलारे राठौर आदि ने परीक्षा के संचालन में योगदान प्रदान किया।

पेण्ड्रा गौरेला की इन विद्यालय में संपन्न हुआ
परीक्षा जिसमें आत्मानंद पेण्ड्रा, मल्टीपरपज पेण्ड्रा, भारत माता पेण्ड्रा, मिश्री देवी गौरेला, टीकर उच्चतर माध्यमिक, कोरजा हायर सेकेंडरी, दयाशंकर पब्लिक स्कूल गौरेला, माध्यमिक शाला गौरेला कुल 145 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपन्न हुआ।