भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर गुजरात के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित एक मात्र दिव्यांग तैराक रोहित गोंड़ को नहीं मिल रहा ट्रेन में रिजर्वेशन…,ट्रेनों का निरस्त होना भी बना समस्या का कारण…,19 तारीख तक उपस्थिति देना अनिवार्य अन्यथा चयन हो जायेगा निरस्त…, देशभर से कुल 24 तैराक हुए हैं चयनित…,राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतने से हुआ है रोहित का चयन…,कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने रोहित को दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/15 जून 2024) :
गांव के तालाब में तैराकी सीखकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने वाले रोहित कुमार गोंड़ का चयन छत्तीसगढ़ राज्य से भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया “साई”) गांधीनगर गुजरात के लिए हुआ है। भारतीय खेल प्राधिकरण में चयनित होने वाले रोहित कुमार छत्तीसगढ़ राज्य से एकमात्र दिव्यांग तैराक हैं, लेकिन उन्हें अहमदाबाद, गांधीनगर जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पनकोटा के निवासी और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नवागांव के छात्र रोहित कुमार गोंड़ पिछले कुछ वर्षों में दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतकर अपनी ओर भारतीय खेल प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित किए हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही भारतीय खेल प्राधिकरण ने उनका चयन गांधीनगर स्थित खेल प्राधिकरण में उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने के लिए किया है।

बता दे कि स्पोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया एनसीडीई गांधीनगर गुजरात से 12 जून को ईमेल के माध्यम से रोहित को जानकारी मिली कि, उनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण ने गांधीनगर गुजरात में वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण देने के लिए किया है। वहां उन्हें राष्ट्रीय स्तर के कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही रुकने और खाने की व्यवस्था भी खेल प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा। परन्तु वहां 19 जून तक उपस्थिति देना अनिवार्य है अन्यथा वेटिंग लिस्ट से नाम चयन कर लिया जाएगा।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने रोहित को दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के दिव्यांग तैराक रोहित कुमार गोंड़ का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण एनसीओई गांधीनगर गुजरात के लिए वर्ष 2024-25 के लिए होने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में रोहित कुमार के उज्जवल भविष्य के लिए पुष्प गुच्छ देकर एवं मैडल पहना कर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी रौनक गोयल, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, सूरज यादव महासचिव, दिनेश सिंह दाऊ सचिव जिला दिव्यांग तैराकी संघ एवं दीपक कुमार उपस्थित थे।   

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ग्वालियर में 3 गोल्ड जीता था रोहित ने
विदित हो कि रोहित कुमार गोंड़ 29 से 31 मार्च 2024 तक 23 वीं राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार प्राप्त किया गया। उक्त प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल अकादमी ग्वालियर में आयोजित उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए चयन साई में गांधीनगर (गुजरात) तैराकी केंद्र के लिए चयन हुआ है। उन्हें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जाएगा और खेल विज्ञान सहायता प्रदान की जाएगी।