
रायपुर। जांजगीर चांपा।जीपीएम (छग एमपी टाइम्स/25 फरवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार से “मोदी की गारंटी” लागू कराने के लिए कर्मचारी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन की राह पकड़ रहे हैं। जांजगीर में भाजपा सांसद गुहाराम अजगले की मौजूदगी में ही छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रांतीय अधिवेशन में 4 सूत्रीय मांगों के लिए मार्च में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक-249 का प्रांतीय अधिवेशन 25 फरवरी 2024 रविवार को हरियाली हेरीटेज अकलतरा रोड जांजगीर, जिला जांजगीर- चांपा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जांजगीर के सांसद गुहाराम अजगले एवं अध्यक्षता जीआर चंद्रा प्रांताध्यक्ष थे। विशिष्ट अतिथि व्यास नारायण कश्यप विधायक जांजगीर-चांपा एवं पीआर यादव मुख्य संरक्षक रहे।

प्रांतीय निकाय के द्वारा आगामी माह मार्च 2024 में पुनः धरना प्रदर्शन कर 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। अधिवेशन में जीपीएम जिला संरक्षक कमाल खान का सम्मान किया गया। अधिवेशन में जीपीएम जिले से जिला संरक्षक कमाल खान, जिला अध्यक्ष सचिन तिवारी, तहसील अध्यक्ष गौरेला टीडी महिलांगे एवं लिपिक संघ के संयोजक राकेश गुप्ता शामिल हुए।
