भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा को झूठा बता 2018 के विधानसभा चुनाव का कांग्रेस का घोषणापत्र वायरल कर कहा : कांग्रेस ने 1000 रूपये पेंशन देने का वायदा पूरा किया नहीं अब महिलाओं को 8500 रूपये महीना देने का झांसा दे रहे…,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोईया भूपेश सरकार में आंदोलनों का दमन नहीं भूले जो दुगना मानदेय के बहकावे में आयेंगे…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/03 मई 2024) :
पेण्ड्रा के हाई स्कूल मैदान में 2 मई को आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़े बड़े वायदे कर गए। जिसके बाद भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव का कांग्रेस का घोषणापत्र वायरल करके कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की भूपेश बघेल की सरकार थी तो उन्होंने 1000 रूपये मासिक पेंशन देने का वायदा पूरा क्यों नहीं किया ? अब भूपेश किस मुंह से कह रहे हैं कि महिलाओं को 8500 रूपये महीना देंगे ? भाजपा ने तंज कसा कि जो भूपेश सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिए तरसा दी, वो अब बेरोजगारों को एक लाख रुपए सालाना देने का झांसा दे रहे हैं।

इसी तरह से भूपेश बघेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोईया का मानदेय दो गुना करने का बात भी अपने भाषण में किया है, जबकि छत्तीसगढ़ में जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और रसोईया भूपेश सरकार से उन्हीं का वायदा पूरा करने के लिए 5 साल तक लगातार आंदोलन करते रहे, लेकिन भूपेश बघेल के कान में जूं तक नहीं रेंगा, बल्कि भूपेश बघेल ने लाठी के बल पर उनके आंदोलन का दमन किया। इस दमन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और रसोईया अब तक भूल नहीं है। इनके अलावा प्रदेश के नियमित, अनियमित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारी भी भूपेश बघेल के अत्याचार और वादा खिलाफी को अब तक भूले नहीं है। अब वही भूपेश बघेल कहते हैं कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। जब सरकार में रहे तब मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिए बल्कि मांग पूरा करने के लिए यह वर्ग जब-जब हड़ताल किया तब तक उनके हड़ताल का दमन किया गया।

भाजपा ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल प्रदेश में जितना भी घूम घूम कर कांग्रेस का प्रचार करेंगे उतना ही कांग्रेस को नुकसान होगा, क्योंकि भूपेश बघेल ने हर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने का काम अपने शासनकाल में किया था। उनकी सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त रही जिसके कारण उनके कार्यकाल के कई भ्रष्ट अधिकारी नेता जेल में बंद हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार को आम जनता से कोई लेना-देना नहीं था, इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करके भाजपा पर विश्वास किया और भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता के विश्वास पर खरा उतरती है।