
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/27 अप्रैल 2024) :
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री और कोटा विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के भाजपा कार्यालय में गौरेला एवं पेण्ड्रा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्वशक्ति बनकर उभरा है, और जल्द ही देश तीसरी अर्थशक्ति भी बनेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश का चहुमुंखी विकास हो रहा है, देश में बड़े बड़े काम हुए है वहीं कांग्रेस के पास कोई भी चुनावी मुद्दा नही है कांग्रेस जनता को शोषण करने की राजनीति करती है।
भाजपा जिला कार्यालय में गौरेला पेण्ड्रा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित हुए और कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन से सम्बोधित किया और चुनावी रणनीति का जायजा लिया और सभी से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
बैठक का शुभारम्भ भारत माता के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। बैठक का संचालन गौरेला मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहणी एवं आभार पेण्ड्रा मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष नीरज जैन, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे, रितेश फरमानिया, रामजी श्रीवास, तापस शर्मा, अंकुर गुप्ता, सन्दीप जायसवाल, डॉ. प्रवीण राय, कुलदीप सिंह धीरज, गणेश जायसवाल, शिव शर्मा, शरद गुप्ता, सन्दीप सिंघई, मनीष श्रीवास, रामप्रकाश सिंह, जितेंद्र चावला, अशोक यादव, सन्तोष तिवारी, मोहित राजपूत, दुर्गेश मिश्रा, भँवर सिंह, सिद्धार्थ दुबे, पीयूष अग्रवाल, आशीष केशरी, राखी सिंह गहलोत, रानू नामदेव, मीनाक्षी यादव, सुनीता राठौर, सरिता राठौर, तुलसा सोलंकी, मनीष जायसवाल, दीपक शर्मा, विष्णु चौरसिया, विक्की भावेश केशरवानी, सौरभ बंका, महेश राठौर, सन्नी आगवानी, अंकुर विश्वकर्मा, सन्तोष साहू, निर्माण जायसवाल, देवी सिंह, राकेश साहू, मुरारी यादव, अनीश अंसारी, रियाज अहमद, शैलेश मसीह, लाल सिंह, प्रतीक गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए!