पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21 जनवरी 2024) :
भगवान श्रीराम मंदिर स्थापना के उपलक्ष पर ठंड से बचाव के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र पेण्ड्रा अंर्तगत जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत पीथमपुर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय गौटियानपारा में पेण्ड्रा नगर के सुमीत-सौरभ साहू परिवार द्वारा स्कूली बच्चों को स्वटेर बांटे गए।
इसमें सर्वप्रथम आए हुए साहू परिवार एवं जनजाति सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन श्रीवास का स्वागत बच्चों एवं विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा भक्तिमय एवं देश भक्ति गानों की प्रस्तुति दी गई। वहीं साहू परिवार की मुखिया श्रीमती आशा सुरेश साहू द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। शिक्षाविद एवं जनजाति सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन श्रीवास ने स्कूली बच्चों को पढ़ाई के महत्व पर चर्चा करते हुए पढ़ाई करने के तरीकों एवं नैतिक मूल्यों पर बच्चों से चर्चा की। साहू परिवार के सदस्य सुमीत साहू ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि प्राइमरी और मिडिल क्लास के बच्चों को पढ़ाना ही सबसे कठिन काम होता है। इसी समय बच्चों का बौद्धिक विकास का नींव पड़ता है। बच्चों को पढ़ाई से जोड़ना, पढ़ने की ललक पैदा करने के लिए बहुत से शिक्षक काफी मेहनत करते हैं और अपना शत प्रतिशत देते हैं। ऐसे शिक्षकों और गुरुजनों को मैं साधुवाद देता हूं। इस कार्यक्रम में साहू परिवार से सौरभ साहू, निकिता साहू, आंकिता साहू तथा विद्यालय परिवार से प्रधान पाठक मनहरण पैकरा, शिक्षक सुरेश साहू, सीता साहू, सुनील कुमार सोनी, योगेश साहू उपस्थित थे।