रायपुर (छग एमपी टाइम्स/10 जनवरी 2024) :
जन भावनाओं को देखते हुए भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ राज्य में 22 जनवरी को स्कूल और कॉलेज में अवकाश की घोषणा राज्य के धर्मस्व, संस्कृति, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया है।
इस सम्बंध में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम में जन जन की आस्था है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में विशेष उत्साह है इसलिए इस दिन स्कूल और कॉलेज में छुट्टी रहेगा, जिससे कि इस दिन सभी श्रीराम भक्त भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकें और इस दिन को त्यौहार की तरह मना सकें।
धर्मस्य, संस्कृति, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा 22 जनवरी को स्कूल और कॉलेज में अवकाश की घोषणा किए जाने से सनातनी हिंदू धर्मावलंबियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है।