
गौरेला (छग एमपी टाइम्स/11 मई 2024)
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शुक्रवार 10 मई को नव निर्वाचित अध्यक्ष सर्व ब्राम्हण परिषद महिला मंडल पेंड्रारोड़ डॉ रेणुका शर्मा एवं उनकी टीम ने ब्राम्हण बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए गरिमामयी मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया।

इसमें डॉ रचना शुक्ला, मंजुला उपाध्याय, वंदना चटर्जी, शीतू दुबे, दीप्ती तिवारी, ममता पांडे, अंजु तिवारी, मनोरमा तिवारी, प्रतिमा दुबे, प्रीति पांडेय, ज्योति पांडेय के द्वारा गरिमामयी संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के ब्राम्हण समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी आयु वर्ग के हिसाब सीनियर जूनियर केटेगरी के मापदंड मे विनर घोषित किये गये।

इस अवसर पर पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ से समाज का उत्थान नहीं हो सकता, समाज में एकता की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ संरक्षक वेद कुमार तिवारी, मथुरा प्रसाद दुबे, अध्यक्ष प्रदीप दुबे, प्रदेश अध्यक्ष डब्ल्यूबीएफ वैभव तिवारी, भूपेंद्र शर्मा, रमानन्द गौतम, रमेश तिवारी, मनीष दुबे, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, सूर्यकान्त शुक्ला एवं महिला मंडल ने पुरुस्कार वितरण किया।

चित्रकला मे प्रथम तेजिका चटर्जी, द्वितीय सोनाक्षी पांडे, तृतीय माधवी पांडेय, सीनियर वर्ग में प्रथम आव्या पांडेय, द्वितीय भूमिका शर्मा, तृतीय स्वस्तिका चटर्जी, मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम भूमिका शर्मा, द्वितीय दिव्यांशी, तृतीय आव्या पांडेय, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम स्वस्तिका चटर्जी, द्वितीय भूमिका शर्मा, तृतीय माधवी पांडेय, गायन जूनियर प्रथम स्वस्तिका चटर्जी, द्वितीय तेजीका चटर्जी, तृतीय माधवी पांडेय, गायन सीनियर प्रथम निष्ठा दुबे, द्वितीय अभिनव तिवारी, तृतीय दिव्यांशी पांडये, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर प्रथम सौभाग्या तिवारी, द्वितीय विहान शुक्ला, तृतीय अदृका दुबे, सीनियर में शताक्षी शर्मा, द्वितीय स्वरा तिवारी, तृतीय सोनाक्षी पाण्डेय, श्लोक व कविता वाचन प्रतियोगिता प्रथम निष्ठा दुबे, द्वितीय प्रखर, तृतीय जाह्नवी दुबे, सीनियर प्रथम माधवी पांडेय, द्वितीय स्वरा तिवारी, तृतीय सदविका दुबे, एकल नृत्य प्रतियोगिता प्रथम आराध्या तिवारी, द्वितीय स्वस्तिका चटर्जी, तृतीय सोनाक्षी पाण्डेय, सीनियर प्रथम भूमिका शर्मा, द्वितीय आव्या पाण्डेय, तृतीय श्रुति तिवारी, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता प्रथम सोनाक्षी आराध्या पांडेय ग्रुप, द्वितीय तेजीका माधवी ग्रुप रहे। सभी को महिला मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

सताक्षी शर्मा को दिया गया प्रशस्ति पत्र
जूनियर वर्ग में राधा का मंचन करने एवं शानदार डांस प्रस्तुत करने के कारण सताक्षी शर्मा पिता यज्ञ नारायण शर्मा का समाज के लोगों ने प्रशंसा किया और उसे प्रशस्ति पत्र दिया।
सर्व ब्राम्हण परिषद पेंड्रारोड़ एवं सर्व ब्राम्हण परिषद महिला मंडल द्वारा समाज के बच्चों में सनातन संस्कार व संस्कृति को जीवित रखने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पूरे जिले मे कार्यक्रम की प्रशंसा हो रही है।