
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 मार्च 2024) : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2024 दिनांक 1 मार्च से संचालित है, जिसमें प्रत्येक परीक्षा दिवस में उड़न दस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है।

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय उड़न दस्ता दल, गौरेला के सदस्यों ने 12 मार्च मंगलवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संजीव शुक्ला के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा का औचक निरीक्षण किया गया, जहां हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 अंतर्गत कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न होना पाया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधिाओं की उपलब्धता के साथ परीक्षार्थियों को भयमुक्त वातावरण में परीक्षा देने तथा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने हेतु निरीक्षण सतत् जारी रहेगा। ब्लाक स्तरीय उड़न दस्ता दल में गौरेला के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संजीव शुक्ला, मेवा सिंह राठौर, संतोष सोनी, सत्य नारायण जायसवाल, किरण सूर्या एवं ज्योति द्विवेदी शामिल थे।