बैगा जन जाति बाहुल्य मिडिल स्कूल बाबाटोला के शिक्षकों द्वारा बच्चों को टाई एवं बेल्ट वितरण किया गया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/02 अगस्त 2024) :
बैगा जन जाति बाहुल्य मिडिल स्कूल बाबाटोला के शिक्षकों द्वारा बच्चों को टाई एवं बेल्ट वितरण किया गया।

गौरेला ब्लाक के ग्राम पंचायत डाहीबहरा के बैगा बाहुल्य क्षेत्र अंतर्गत बाबाटोला एवं सरईपानी में भी बैगा जन जाति के लोग निवासरत हैं, जो मिडिल स्कूल बाबाटोला में पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 66 है। सभी 66 बच्चों को प्रधान पाठक दरबारी लाल सूर्यवंशी, शिक्षक गणेश राम साहू, मोनू पटेल एवं महेन्द्र कुमार सोनी ने टाई एवं बेल्ट वितरित किया।