बेटी पढ़ेगी तभी इतिहास रचेगी : सत्यजीत पैकरा उप संचालक कृषि

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/11 मार्च 2024) :
बेटी बचाव बेटी पढ़ाव अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री के मार्गदर्शन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन चंद्रा के नेतृत्व में आदिवासी बालिका पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में समापन कार्यक्रम आयोजन किया गया।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सत्यजीत पैकरा उप संचालक कृषि विभाग उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने अंदर की क्षमता को पहचानिऐ व उसके अनरूप मेहनत कीजिऐ। कार्यक्रम में राकेश चौधरी ने बेटियों को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों के विषय मे उल्लेख किया। रामकुमार बघेल एपीसी ने सभी का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर छात्राओं को टी शर्ट, कापी ,पेन वितरण किया गया व सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीएसी विपिन अग्रहरि ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यजीत पैकरा उप संचालक कृषिविभाग, राजकुमार बघेल, विपिन अग्रहरि, राकेश चौधरी, छात्रावास अधीक्षिका राजेश्वरी वाकरे,शेगुफ्ता यास्मीन, बैजंती पैकरा, रामकली मराबी, लता गोयल, परसराम चौधरी, विक्रम भदौरिया इत्यादि उपस्थित थे।