बेटियों के विकास के बिना देश के विकास का सपना अधूरा : आरएन चंद्रा

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 मार्च 2024) :
“बेटी बचाव बेटी पढ़ाव” कार्यक्रम गुरुवार को पेण्ड्रा विकासखण्ड के संकुल केंद्र कोड़गार एवं मुरमुर में आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा जनजागरूकता रैली निकाला गया एवं छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया गया और बालिका शिक्षा व सामाजिक सोच के विषय पर नाटक का मंचन भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेण्ड्रा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन चंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर बेटियां शिक्षित होंगी तभी हमारा समाज विकसित व सभ्य बनेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने देश के विकास में बेटियों के अतुलनीय योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम में छात्राओं को टी शर्ट, कापी, पेन व मिष्ठान वितरण किया गया। छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु डेमो क्लास का भी आयोजन किया गया। कोड़गार के कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीएसी राकेश चौधरी मुरमुर के कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीएसी टीकादास मराबी ने किया। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन चंद्रा, एपीसी रामकुमार बघेल, सुनीला सिंह, विपिन अग्रहरि, जवाहर मेश्राम, सुरेश पैकरा, सरोधन पैकरा, देवेंद्र पैकरा, गीता नागवंश, अंजू कोशले, सरपंच फूलवती, कृष्णकुमार मार्को, विभा पैकरा तथा मुरमुर में संकुल प्राचार्य अनुपमा बारा, रूपकुमारी कंवर, बैजनाथ साहू, दूधेश्वर पैकरा, एमआर काशीपुरी, सियाराम पेंद्रो इत्यादि उपस्थित थे।