बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने पेण्ड्रा ब्लाक के सभी प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों के समीक्षा बैठक में कहा कि : 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी कराने के साथ ही समस्त शासकीय योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करें…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/16
जनवरी 2025) :
16 जनवरी गुरुवार को बीआरसीसी पेण्ड्रा के सभाकक्ष में विकासखंड पेण्ड्रा के समस्त प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला एवं बीआरसीसी रामकुमार बघेल के द्वारा लिया गया।
बैठक में बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने समस्त प्रधान पाठकों से जाति प्रमाण पत्र में प्रगति, अपार आईडी में शेष डाटा की प्रगति, परीक्षा पे चर्चा में शिक्षकों एवं बच्चों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी, विद्यांजलि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी एवं शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार तम्बाकू निषेध प्रमाण पत्र की पोर्टल में अपलोड की जानकारी के सम्बन्ध में समीक्षा किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बीईओ ने सभी प्रधान पाठकों से 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा का बच्चों को अच्छे से तैयारी कराने का निर्देश दिया और बताया कि 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में जीपीएम जिले में अच्छे से अच्छा परीक्षा परिणाम लाने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है और उनके द्वारा प्रति सप्ताह शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाती है, जिससे कि जिले में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के साथ बेहतर परीक्षा परिणाम आएं। उन्होंने समस्त शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने और पूरे समय स्कूल में रहने के निर्देश दिए।
बता दें कि गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला को 15 जनवरी को पेण्ड्रा के बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसलिए 15 जनवरी को प्रभार लेने के बाद डॉ. शुक्ला ने 16 जनवरी को ब्लाक के समस्त प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों का बैठक बुलाकर शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने और समस्त शासकीय योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है।