बिलासपुर सांसद तोखन साहू को भारत सरकार में आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए जाने पर पेण्ड्रा में पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई…,इतिहास में पहली बार बिलासपुर के सांसद को केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 जून 2024) :
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तोखन साहू को भारत सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग का केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर पेण्ड्रा के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशियां जताई।

बता दें कि तोखन साहू बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से पहले सांसद हैं जिन्हें केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से किसी भी सांसद को मंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं मिल पाई थी। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पेण्ड्रा शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही नागरिकों में अपार खुशी और उत्साह देखा जा रहा है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नागरिक दुर्गा चौक बस स्टैंड पेण्ड्रा में एकत्रित होकर पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाए। इनमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, रामजी श्रीवास, नीरज जैन, निर्माण जायसवाल, मनीष श्रीवास, रमेश तिवारी, अरुण तिवारी, शरद गुप्ता, गणेश जायसवाल, पवन त्रिपाठी, देव शरण राठौर, करण साहू, श्रीकांत चतुर्वेदी, नवीन चतुर्वेदी, राजेश जालान, राकेश ताम्रकार, शरद ताम्रकार, उज्ज्वल तिवारी, डॉ प्रवीण राय, अजय राय, दिलीप राय, नारायण राठौर, आशीष केसरी, मोहम्मद इलियास तिगाला इत्यादि उपस्थित थे।