बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू 11 अप्रैल, गुरुवार को गौरेला मण्डल के गांवों में और पेण्ड्रा शहर मण्डल में सघन जन संपर्क करेंगे….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/11 अप्रैल 2024) :
11 अप्रैल दिन गुरुवार को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू गौरेला मण्डल के गांवों में और पेण्ड्रा शहर मण्डल के विभिन्न वार्डों में सघन जन संपर्क करके जनता से अपने लिए समर्थन जुटाएंगे। इस दौरान उनके साथ स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू गौरेला मण्डल के
ग्राम खोडरी में 11 बजे,
ठेंगाडांड़ में 11.30 बजे,
केंवची में दोपहर 12 बजे,
तरईगांव में दोपहर 1 बजे,
सारबहरा में दोपहर 2.30 बजे,
सधवानी में दोपहर 3.15 बजे,
ललाती में शाम 4 बजे जनसंपर्क करेंगे और
पेण्ड्रा शहर मण्डल के
काशीवन में शाम 5 बजे,
चौबेपारा में शाम 5.30 बजे,
पंडरीपारा में शाम 6 बजे,
बंटीबहेरा में शाम 6.30 बजे और
तेंदूपारा में शाम 7 बजे जनसंपर्क करेंगे।