गौरेला।पेण्ड्रा।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 मार्च 2024) :
शैक्षिक भ्रमण के लिए समग्र शिक्षा अंतर्गत शासन से आवंटित राशि के बंदर बांट का खेल वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में खेला जा रहा है। बिलासपुर जिला मिशन समन्वयक अनुपमा राजवाड़े के द्वारा जीपीएम जिला के नोडल अधिकारी के साथ मिलकर पूरा खेल खेला जा रहा है। जिला मिशन समन्वयक के द्वारा जीपीएम जिले के डीईओ को जानकारी दिए बिना मनमाने तरीके से परीक्षा के समय मार्च के महीने में शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है, जिससे छात्र छात्राओं के पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है।
दरअसल कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर के द्वारा 17 अगस्त 2023 को छात्र छात्राओं को एक दिन शैक्षिक भ्रमण कराने का निर्देश जारी किया गया था। इस निर्देश को बिलासपुर जिला मिशन समन्वयक अनुपमा राजवाड़े दबाकर बैठ गईं थीं और अब जब बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और घरेलू परीक्षाएं भी करीब हैं तब अगस्त माह के उसी आदेश को आधार बनाकर वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में शैक्षिक भ्रमण की राशि का बंदरबांट करने का खेल कर रही हैं।
छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराने के लिए जीपीएम जिले के डीईओ और बीईओ को भी विश्वास में नहीं लिया गया है। गौरेला ब्लाक में तो मनमानी की हद पार करते हुए 7 मार्च को ऐसा मामला सामने आया है कि बीआरसी कार्यालय में संविदा में पदस्थ बाबू ने जिला मिशन समन्वयक के इशारे पर बीईओ को जानकारी दिए बिना ही अपने हस्ताक्षर से आदेश जारी कर शिक्षकों का ड्यूटी लगा दिया और छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण में भेज दिया। इस संबंध में बीईओ को पता भी नहीं है कि किस किस स्कूल के शिक्षक और छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण में भेजा गया है।
जबकि शैक्षिक भ्रमण के लिए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला बिलासपुर के द्वारा अगस्त माह में ही आदेश जारी किया गया था लेकिन उस आदेश का 6 महीने तक पालन नहीं किया गया और जब बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं और घरेलू परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं तब स्कूली छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराकर पढ़ाई को प्रभावित किया जा रहा है।
बता दें कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 4 साल पहले नया जिला बना है लेकिन जिला पंचायत कार्यालय अभी बिलासपुर में ही है क्योंकि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में जिला पंचायत का गठन नहीं किया गया है। शासन के नियमानुसार समग्र शिक्षा की राशि जिला पंचायत को प्राप्त होती है। जिसके नोडल अधिकारी जिला मिशन समन्वयक अनुपमा राजवाड़े है। उनके द्वारा वार्षिक परीक्षा के समय स्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा के समय ऐसे मामले को जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी को संज्ञान में लेना चाहिए जिससे कि बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े और शैक्षिक भ्रमण की राशि बंदरबांट होने से बचे।