बाघिन पेण्ड्रा रेंज में फारेस्ट गार्ड के क्वार्टर के पास पहुंची…,वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क…,स्थानीय वन कर्मी के साथ एटीआर के वन कर्मी रखे हुए हैं बाघिन के गतिविधि पर नजर…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/28 दिसम्बर 2024) :
कान्हा नेशनल पार्क से निकली बाघिन की शनिवार की सुबह पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र में ग्राम बम्हनी के जंगल के रास्ते पहुंची है। बाघिन ग्राम रामगढ़ (फुलवारीपारा) के फारेस्ट गार्ड बालम सिंह पोर्ते के क्वार्टर के पास पहुंच गई है। बाघिन के आने की सूचना पर मरवाही वन मण्डल के डीएफओ रौनक गोयल रामगढ़ पहुंचे और बाघिन की निगरानी में लगे वन कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि 21 से 23 दिसम्बर तक पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम बम्हनी के कंपार्टमेंट नंबर 2176 में रहने के बाद बाघिन पसान वन परिक्षेत्र चली गई थी। उसके बाद 28 दिसंबर की सुबह बाघिन बम्हनी के जंगल के रास्ते वापस पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र पहुंच गई है और रामगढ़ के फारेस्ट गार्ड के क्वार्टर के पास उसकी मौजूदगी है। राहत की बात यह है कि पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र में बाघिन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बाघिन के आने की सूचना पर वन अमला तत्काल सक्रिय होकर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील किया जिससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया से जिस रास्ते से बाघिन आई थी, उसी रास्ते में उसका मूवमेंट है। इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघिन वापस अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया पहुंच जाएगी। लेकिन फिलहाल अभी पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र के आसपास ही मौजूद है इसलिए सतर्कता जरूरी है।
हालांकि बाघिन के गले में कॉलर आईडी लगे होने की वजह से वन विभाग को उसके पल-पल की गतिविधियों का पता चल रहा है। कान्हा नेशनल पार्क से अचानकमार और अचानकमार टाइगर रिजर्व से विचरण करते पहुंची बाघिन कभी भी कटघोरा वन मंडल में पहुंच सकती है।
वन विभाग के अधिकारीयों के अनुसार बाघिन की गतिविधि पर स्थानीय वन अमले के अलावा एटीआर के वन अमले ने भी नजर बनाया हुआ है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है।