बागेश्वर कसौंधन वैश्य समाज ने किया सर्प रक्षक द्वारिका कोल सहित उनकी टीम के सभी सर्प रक्षकों का सम्मान…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/14 अगस्त 2024) :  
श्री शिव मन्दिर दुर्गा उत्सव समिति मंगली बाजार, गौरेला द्वारा आयोजित रुद्राभिषेक, भंडारा व भजन संध्या के भव्य आयोजन में श्री बागेश्वर कसौंधन समाज, जिला जीपीएम के द्वारा क्षेत्र के सर्प रक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए सर्प रक्षकों में  द्वारिका कोल, संजय कोल, बादल तिवारी, गणेश राजपूत, तुषार वरमे, प्रियांशु यादव, सूरज कोल व बादल ललकुरे शामिल थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मोहन गुप्ता व अभिषेक गुप्ता इत्यादि की मुख्य भूमिका रही।