रायपुर (छग एमपी टाइम्स/23 जनवरी 2024) :
बस्तर एवं सरगुजा संभाग में भर्ती होने वाले 12489 पदों को भरने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नोटशीट पर टीप अंकित कर दिया है कि “”एक ही संवर्ग हेतु प्रस्ताव दें, सभी भर्तियां एक ही संवर्ग में क्यों नहीं दी जा सकती ?””

शिक्षा मंत्री के इस टीप के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक को पत्र लिखकर इस संबंध में उनसे अभिमत मांगा है। बता दें कि शिक्षकों कि भर्ती एजुकेशन (ई) एवं ट्राइबल (टी) से सम्बन्धित क्षेत्रों के स्कूलों में ई व टी संवर्ग में हुआ करती है। इसलिए शिक्षा मंत्री ने नोटशीट पर टीप अंकित कर एक ही संवर्ग में नियुक्ति के लिए अभिमत मांगा है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर एवं सरगुजा संभाग के दूरस्थ वनांचल इलाकों में शिक्षकों की बहुत कमी है, जिसके कारण वहां शिक्षा व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए शासन के द्वारा वहां पर शिक्षकों के 12489 पदों पर भर्ती किया जाना है।