पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/14 फरवरी 2024) :
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर सार्थक फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा श्री वासुदेव वैदिक संस्कृत विद्यापीठ अड़भार (पेण्ड्रा) में मां सरस्वती की पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस पावन अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा विद्यापीठ के बच्चों के लिए सुबह का नाश्ता एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। सार्थक फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष वंदना जैन ने बताया कि इस विद्यापीठ से हमारा पुराना रिश्ता है। यह वही स्थान है जहां से हमारे फाउंडेशन की शुरुआत हुई थी। यहीं पर एक कार्यक्रम में हमारे फाउंडेशन की रूपरेखा तैयार हुई और निलिशा गुप्ता ने फाउंडेशन का गठन किया। इस अवसर पर सार्थक फाउंडेशन की अध्यक्ष निलिशा गुप्ता, उपाध्यक्ष नीता जैन, कोषाध्यक्ष वंदना जैन, नमिता मित्तल, उर्मिला गोयल, बबली अग्रवाल, पिंकी सातूवाला, पूजा केसरी, सुष्मिता केसरी, भारती सोनी, प्रियंका चौधरी, विद्यापीठ के प्राचार्य सुदीप्त किशोर पंडा, गुरु जन एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।