पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/22 जुलाई 2024) :
कक्षा पहली से पांचवीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता के तहत अंग्रेजी भाषा का तृतीय चरण का 5 दिवसीय प्रशिक्षण 16 से 21 जुलाई तक बीआरसीसी भवन मरवाही में दिया गया। यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पूरे राज्य में संचालित है।
प्रशिक्षण का समापन 21 जुलाई को विकास खंड स्रोत समंवयक मरवाही अजय राय के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बीआरसीसी अजय राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एफएलएन के सभी लक्ष्य को बच्चों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने अंग्रेजी भाषा को सरल ढंग से सिखाए जाने का गुर बताए। सभी स्कूलों में अंग्रेजी भाषा में बातचीत करने तथा बच्चों को खेल खेल में रोचक ढंग से अंग्रेजी भाषा सिखाने, उन्हें दक्ष करने के तरीके भी बताए।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शाला बच्चों की पढ़ाई की नींव होती है। बच्चों के विकास के लिए सभी को कार्य करना है। यहां जो प्रशिक्षण में सीखे हैं उसे बच्चों तक पहुंचाएं। सभी शिक्षक लगन मेहनत के साथ बच्चों को पढ़ाएं। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर विजय कुमार कोरी, अनिल कुर्रे, तारनदास जाटवर, योगेश पैकरा उपस्थित थे।