रायपुर (छग एमपी टाइम्स/03 जून 2024) :
एक प्रधान पाठक के रिटायर होने के बावजूद उसके फर्जी उपस्थिति पंजी के आधार पर नियम विरुद्ध 31 माह का वेतन 24.91 लाख रुपये भुगतान करने एवं एक प्रधान पाठक के रिटायरमेंट के उपादान राशि में गड़बड़ी करने की शिकायत के जांच के बाद कटघोरा विकासखंड के बीईओ ईश्वर प्रसाद कश्यप को डीपीआई दिव्या उमेश मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया गया है।
कटघोरा विकासखंड के बीईओ ईश्वर प्रसाद कश्यप के खिलाफ
शिकायत मिलने के बाद कोरबा कलेक्टर ने डीपीआई रायपुर को पत्र लिखा था। जिसके आधार पर डीपीआई के आदेश पर कोरबा के जिला कोषालय अधिकारी से शिकायत का जांच कराया गया तो शिकायत सही पायी गयी।
जांच प्रतिवेदन के मताबिक 12 फरवरी 2024 को बीईओ ने प्रधान पाठक शरद चंद्रभूषण लाल के रिटायरमेंट के उपादान का 18.63 लाख का आहरण कर भुगतान ले लिया। बाद में अप्रत्याशित उपादान के रूप में 16.76 लाख का आहरण कर प्रधान पाठक के खाते में जमा कराया।
उसी तरह से प्रधान पाठिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर मेरी लाल मेडिकल अवकाश पर गयी थी। इस दौरान वो बिना कार्यभार ग्रहण किये ही रिटायर हो गयी। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बीईओ कटघोरा ने प्रधान पाठक मेरी लाल के फर्जी उपस्थिति पंजी के आधार पर नियम विरुद्ध 31 माह का वेतन 24 लाख 91 हजार रुपये भुगतान कर दिया।
उपरोक्त दोनों शिकायतों में हुई जांच में ईश्वर प्रसाद कश्यप को दोषी पाया गया है। लिहाजा उन्हें बीईओ कटघोरा के पद से निलंबित करते हुए डीईओ कार्यालय कोरबा में अटैच किया गया है।