
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/04 मार्च 2024) :
मध्यान्ह भोजन (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना) के तहत प्रायमरी स्कूल पड़रिया, ब्लाक पेण्ड्रा में मनबोध सिंह उरांव प्रधान पाठक नवापारा के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया।
इसमें शाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। न्यौता भोजन में बच्चों को खीर, पूड़ी एवं फल तथा मिठाई खिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच धरम सिंह मराबी, अशोक पवार संकुल प्राचार्य संकुल नवागांव, दिनेश चंद्रा प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल नवागांव, महेश वासुदेव प्राचार्य हाई स्कूल अमारू, बलराम वासुदेव शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र नवागांव, विपिन अग्रहरी शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र अमारू, टीका दास मलैया प्रधान पाठक माशा मुरमुर, मंगल सिंह मरावी प्रधान पाठक माशा कंचनडीह, कृषलाल सिंह पैकरा प्रधान पाठक प्राशा पडरिया, लोकनाथ पुरी प्रधान पाठक प्राशा कंचनडीह, लक्ष्मी दास मानिकपुरी, परमेश्वर भास्कर, संध्या श्रीवास्तव, त्रिभुवन दास गोयल, रघुनंदन सिंह एवं चंपाल सिंह पोट्टाम उपस्थित रहे।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा न्योता भोज कराने वाले का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कांशीपुरी एवं ओमप्रकाश सोनवानी शिक्षक के द्वारा किया गया। समस्त अतिथियों के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना भी किया गया तथा इस कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने के लिए लोगों से अपील किया गया। लोगों को जानकारी दिया गया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के बौद्धिक स्तर एवं स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।