
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/03 अप्रैल 2024) :
विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम की मेघावी छात्रा खुशी कुशराम का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है।

विकासखंड गौरेला के बैगा बाहुल्य शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम धनौली की मेघावी छात्रा खुशी कुशराम का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने छात्रा खुशी कुशराम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया है।
बता दें कि इससे पहले जीपीएम जिला स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्रा खुशी कुशराम ने जीपीएम जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम धनौली के प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी को 5 सितम्बर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वा भूषण हरिचंदन के द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मेघावी छात्रा खुशी कुशराम की उपलब्धि पर स्कूल के समस्त स्टाफ, समस्त ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।