
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 सितम्बर 2024) :
प्रायमरी स्कूल खंता के छात्र योगेश सिंह पिता मनबोध सिंह का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय डोंगरिया में पढ़ने के लिए हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मरवाही ब्लाक के प्रायमरी स्कूल खंता, संकुल केंद्र बरवासन के प्रधान पाठक दीपचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों को अच्छे से संचालित किया जाता है। दीपचंद गुप्ता के द्वारा सभी बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नियमित रूप से पालक सम्पर्क करके बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के लिए पालकों को भी जागरूक किया जाता है।