प्रधान पाठक ने की महिला बीईओ की ऑफिस के अंदर पिटाई…,वायरल वीडियो में महिला बीईओ प्रधान पाठक पर फाइल फेंकते दिखीं, जिससे गुस्साकर प्रधान पाठक ने बीईओ को पीट दिया…,बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान पाठक को किया गिरफ्तार…

प्रधान पाठक ने की महिला बीईओ की ऑफिस के अंदर पिटाई…,वायरल वीडियो में महिला बीईओ प्रधान पाठक पर फाइल फेंकते दिखीं, जिससे गुस्साकर प्रधान पाठक ने बीईओ को पीट दिया…,बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान पाठक को किया गिरफ्तार…

रायपुर। (CG MP TIMES/03 दिसंबर 2024) :
ऑफिस के अंदर महिला बीईओ की प्रधान पाठक ने पिटाई कर दी। इस मामले में बीईओ ने रिपोर्ट दर्ज कराया है, जिसके बाद प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक का है। जहां अपना काम लेकर प्रधान पाठक बीईओ धनेश्वरी साहू के पास गया था। घटना के वीडियो में बीईओ के चेंबर में प्रधान पाठक बीईओ से बात करते हुए दिख रहे हैं। बातचीत के दौरान प्रधान पाठक कुर्सी पर बैठते हैं और बातचीत करते हुए फाइल में रखे कुछ कागजात बीईओ को देते हैं। उन कागजातों को बीईओ प्रधान पाठक पर फेंकती दिखती है, जिसके बाद तैश में आकर प्रधान पाठक कुर्सी से उठते हैं और बीईओ से मारपीट करने लगते हैं।

जिसके बाद चेंबर में मौजूद अन्य कर्मचारी और हल्ला सुनने के बाद चेंबर में पहुंचकर कार्यालय के कर्मचारी बीईओ और प्रधान पाठक को अलग अलग करते हैं। इस मामले में का वीडियो भी वायरल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल अपने सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू के पास पहुंचे थे। जहां सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक में कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान बीईओ ने फाइल को वापस प्रधान पाठक के ऊपर फेंक दिया। इससे विवाद ज्यादा बढ़ा और प्रधान पाठक ने महिला बीईओ की पिटाई की कर दी। बीईओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गयी।

घटना के बाद बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। इधर महिला बीईओ धनेश्वरी साहू ने अभनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी। दर्ज शिकायत में बीईओ धनेश्वरी साहू ने आरोप लगाया है कि प्रधान पाठक ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए गला दबाने की कोशिश की। महिला बीईओ की शिकायत पर प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रधान पाठक राजन बघेल को गिरफ्तार कर  पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया गया है।