विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/26 अक्टूबर 2024) :
गौरेला ब्लाक के प्राथमिक शाला कोरजा में पदस्थ प्रधान पाठक घनश्याम कोल के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को उनका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसे संयोग कहा जाएगा कि घनश्याम कोल का जन्म सन् 1962 में हुआ था और वो 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में उपस्थित जनों ने घनश्याम कोल की कर्तव्यनिष्ठा और कार्य के प्रति समर्पण और लगन की प्रशंसा की। बता दें कि कोल जनजाति समुदाय में अब भी शिक्षा के मामले में बहुत पिछड़ापन है। घनश्याम कोल की शिक्षा दीक्षा बहुत ही गरीबी और विपरीत परिस्थितियों में उस समय हुआ था जब उस समाज के लोग स्कूल नहीं जाते थे। पढ़ लिखकर ही घनश्याम कोल शिक्षक बने थे और पढ़ाई के कारण ही उनका पुत्र भी शिक्षक है।
विदाई समारोह में ग्राम पंचायत कोरजा के उप सरपंच अभय वर्मा, लालजी सोनी, संकुल प्राचार्य विष्णु प्रसाद कुर्रे, प्रधान पाठक सुरेन्द्र सिंह, सीएसी उज्जवल श्रीवास्तव, मोटेलाल राठौर, यज्ञ नारायण शर्मा, मनीष रौतेल, अवधलाल कश्यप इत्यादि सहित शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीएसी उज्जवल श्रीवास्तव ने किया।