पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 जनवरी 2024) :
29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्कूली बच्चों से संवाद का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड स्तर पर पेण्ड्रा के अंजनी सभागृह में बीईओ आरएन चंद्रा तथा बीआरसीसी एवं जिला नोडल समग्र शिक्षा संजय वर्मा के मार्गदर्शन से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। अंजनी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद व जिला भाजपा महामंत्री राकेश चतुर्वेदी जिला महामंत्री भाजपा तथा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनीष श्रीवास एवं मंडल महामंत्री अरुण तिवारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि राकेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षा में तनाव न लेते हुए अध्ययन के प्रति ध्यान रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। बीईओ आरएन चंद्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को सकारात्मक विचार रखकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बच्चों को प्रेरित किया। बीआरसीसी संजय वर्मा ने उपस्थित बच्चों से अपने जिज्ञासा के प्रश्न पूछने का अवसर प्रदान करते हुए सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में छठवीं से 12वीं तक के बच्चे, अभिभावक, पेण्ड्रा विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक और स्थानीय शिक्षक उपस्थित रहे।