रायपुर (CG MP TIMES/25 जुलाई 2024) :
प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने राज्य के साढ़े चार लाख कर्मचारियों एवं दो लाख पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है।
बता दें कि मंत्रालय में 6 साल पहले संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई थी, उसके बाद बैठक नहीं होने से राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों की मांग एवं समस्याओं के संबन्ध में सम्बन्धित विभागीय उच्चाधिकारियों से उचित संवाद स्थापित नहीं हो पाने से मांगों एवं समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने बताया कि राज्य के साढ़े चार लाख कर्मचारियों एवं दो लाख पेंशनरों को केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता, एरियर सहित शीघ्र भुगतान करने, समय पर क्रमोन्नति, पदोन्नति, समयमान वेतनमान स्वीकृत करने, समय पर वेतन निर्धारण करने, पदोन्नति हेतु समय पर सीआर लिखने एवं सीआर खराब होने पर संबंधित कर्मचारी को सूचना देने, समय पर वरिष्ठता सूची जारी करने, कर्मचारियों के सेवा अभिलेख पूर्ण नहीं होने, सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान एवं पेंशन प्रकरण तैयार करने, आउट सोर्सिंग प्रथा बंद करने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, कलेक्टर दर पर कार्यरत सभी प्रकार के कर्मचारियों को श्रम सम्मान की राशि चार हजार रूपए का भुगतान करने इत्यादि समस्याओं का चर्चा के माध्यम से निराकरण किये जाने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित किये जाने का अनुरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री से किया गया है।