प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय IACP अवॉर्ड से सम्मानित छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस एवं जीपीएम जिले की प्रथम महिला एसपी भावना गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण, कार्यभार ग्रहण कर एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आम जनता से अच्छा व्यवहार किया जावे, पुलिस का काम जनता को दिखना चाहिए

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 फरवरी 2024) :
राज्य शासन के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश पर जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल का स्थानांतरण चौथी वाहनी माना रायपुर तथा बेमेतरा में पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का स्थानांतरण जीपीएम जिले में हुआ है। बता दें कि भावना गुप्ता छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं जो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय IACP अवॉर्ड से सम्मानित हैं। भावना गुप्ता जीपीएम जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं।

मंगलवार दिनांक 6/2/24 को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। भावना गुप्ता 2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर है जिनकी नौकरी की शुरुआत पश्चिम बंगाल से प्रारंभ हुई, 2020 में छत्तीसगढ़ कैडर अलाट होने के बाद सूरजपुर, अंबिकापुर, बेमेतरा जिले की पुलिस अधीक्षक रहीं हैं।

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आगमन पर जिला पुलिस बल की टुकड़ी ने गाड ऑफ ऑनर दिया। तदुउपरांत राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी से रूबरू होकर उनका परिचय एवं जिले के बारे जानकारी प्राप्त किए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनता से अच्छा व्यवहार किया जावे आपका काम जनता को दिखना चाहिए। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आम जनता से जुड़कर अच्छे कार्य किए जाएं।