प्रतिबंधित नशे की दवा बेचते 2 महिला सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपियों से नशीली दवाइयां बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 फरवरी 2024) :                 
पुलिस ने प्रतिबंधित नशे की दवा बेचते हुए 2 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने नशीली दवाइयां बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

मुखबिर से थाना प्रभारी गौरेला को सूचना प्राप्त हुई कि दो बालक बाबा तालाब के पास नशे की हालत में बैठे हुए हैं। थाना प्रभारी ने टीम भेज कर उन बालकों से जानकारी प्राप्त की जो चौंकाने वाला था। वह दोनों मेडिकल का नशा करना बताएं तथा सारबहरा के बबली साहू एवं पुराना गौरेला के नसरीन बानो के पास से खरीद कर इंजेक्शन लगाना बताए तथा यह भी बताए कि प्रिंस रजक इनको इंजेक्शन लाकर देता है।

थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल आवत कराया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला एवं सायबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।

थाना गौरेला एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई जो दो आरोपी अपने घर में तथा एक आरोपी पेंड्रा में होने की जानकारी प्राप्त होने पर दूसरी टीम थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की तैयार कर एक साथ तीनों को हिरासत में लिया गया। जिनसे प्रतिबंधित एम्पूल, बिक्री रकम, मोबाइल आदि जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों बबली साहू पिता भास्कर साहू 34 साल निवासी सारबहरा गौरेला, नसरीन बानो पति मोहम्मद नावेद अली उम्र 30 साल निवासी भरियान खोर पुराना गौरेला, प्रिंस रजक पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद रजक 22 साल वार्ड नंबर 7 खैरमाई चौक गौरेला के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।