प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत…,सभी मंडलो में शक्ति वंदन कार्यक्रम के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 मई 2024) :
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जब प्रचार के पहिये थमने को थे भाजपा ने मरवाही, गौरेला, पेण्ड्रा में सभी मंडलों में शक्ति वन्दन कार्यक्रम के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया और प्रचार कर जनता से वोट अपील की।

मरवाही विधानसभा के मरवाही में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा बाइक रैली निकाली गई वहीँ भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में शक्तिवन्दन कार्यक्रम कर रैली के माध्यम से वोट अपील की गई।

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में भाजपा जीपीएम के द्वारा मरवाही विधानसभा के मरवाही उत्तर में शक्तिवन्दन कार्यक्रम में विधायक प्रणव मरपच्ची ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार महिलाओं के विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार है। मोदी जी ने 33 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेको योजनाओं का सृजन किया। वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोदी की गारण्टी को पूरा कर महतारी वंदन योजना का तुरंत लागू किया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर ने जनता से अपील की वह सरोज पांडेय को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएं ताकि हमारा मरवाही विकास के मुख्यधारा से जुड़ जाए।
मरवाही विधानसभा से मंडल सेमरा, पेण्ड्रा ग्रामीण, मरवाही दक्षिण और मरवाही उत्तर में शक्तिवन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, महिलाएं एवं युवा सम्मिलित हुए।