प्रखर हिंदूवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव के ऑपरेशन घर वापसी अभियान को निरंतर जारी रखेंगे उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जनवरी में मरवाही व पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में होगा विशाल हिन्दू महासम्मेलन

रायपुर/पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/23 दिसम्बर 2023) : हिंदूवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ऑपरेशन घर वापसी के तहत धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों का पैर धोकर हिन्दू धर्म में वापसी का अभियान चलाकर लाखों परिवारों को पुनः हिन्दू बनाए।

इस अभियान की बागडोर अब उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने थाम ली है और वो भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर ऑपरेशन घर वापसी अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन घर वापसी ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रहने वाले सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओं में जूदेव परिवार की एक अलग ही छवि और पहचान स्थापित की है। यही कारण है कि आरएसएस ने जूदेव परिवार को हमेशा तवज्जो दिया है।

ऑपरेशन घर वापसी अभियान के तहत ही रविवार 24 दिसंबर को कटघोरा में अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में 101 परिवार की हिंदू धर्म में वापसी होगी। इसके बाद जनवरी माह में कोरबा जिले के पाली तानाखार एवं जीपीएम जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अगुवाई और उनके मुख्य आतिथ्य में हिंदू महासम्मेलन आयोजित होगा।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता बजरंग फरमानिया ने बताया कि भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव हिंदू धर्म से दूसरे धर्मो में गए परिवारों की वापसी के लिए अभियान चलाते रहे हैं। अब उनके अभियान को उनके सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आगे बढ़ा रहे हैं। जो कि राष्ट्रीय स्तर पर घर वापसी अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत दूसरे धर्मा में गए परिवार का पैर धूलाकर हिंदू रीति रिवाज से उनकी घर वापसी कराई जाती है। कोरबा समेत आसपास जिलों में हाल के कुछ वर्षो में तेजी से धर्मांतरण हुआ है, इसलिए अब विशेष तौर पर इन क्षेत्रों में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनवरी माह में पाली तानाखार एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।