
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 मार्च 2024) :
पेण्ड्रा विकासखंड के प्राथमिक शाला धनसलेहा पारा में न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को पौष्टिक आहार में पूड़ी, सब्जी, पुलाओ, खीर के साथ-साथ फल भी वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना (मध्यान्ह भोजन) में सामुदायिक भागीदारी के लिए न्यौता भोज का कार्यक्रम शुरु किया गया है। पेण्ड्रा विकासखंड के प्राथमिक शाला धनसलेहा पारा में इस आयोजन में विद्यालय परिवार एवं संकुल परिवार के समस्त शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी एवं उपस्थित हुए प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कृपाशंकर परिहार एवं सहायक शिक्षक प्रीति केसरवानी ने बड़े उत्साह के साथ इस न्योता त्यौहार को संपन्न करवाया। जिसमें उन्होंने गांव की सरपंच अंजना कोर्राम को मुख्य अतिथि के रूप में एवं संकुल के समस्त शिक्षकों को तथा शाला के पालकों को एक दिन पूर्व न्योता भेजकर उनके स्वागत की तैयारी की।

वरिष्ट शिक्षक टीसी मिश्रा ने बच्चों को पौष्टिक आहार के लाभ की जानकारी दी। संकुल के सीएसी आशीष पांडें ने शाला परिवार के पुराने शिक्षक पीयूष गुप्ता के कार्यों की सराहना करते हुए आज उन्हे विदाई भी दी। इस आयोजन में कृष्ण कुमार नामदेव, दिनेश कौशिक, लाल सिंह, अमरनाथ सिंह कुशराम, इंद्रपाल ओट्टी, राजेंद्र कुजूर, अंतर सिंह, गोविंद सिंह एवं समस्त पालक एवं संकुल शिक्षक उपस्थित थे।