पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 जनवरी 2024) :
पेण्ड्रा बायपास सड़क निर्माण की मांग डिप्टी सीएम पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर अरुण साव एवं अमर अग्रवाल से की गई है। तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 2018 में इसका शिलान्यास किया था और 54 करोड़ रुपया जारी कर दिया था। उसके बाद कांग्रेस सरकार ने 4 गुना मुआवजा राशि देने का वायदा किया था लेकिन वायदा खिलाफी करते हुए मुआवजा राशि जारी नहीं किया, जिससे बायपास सड़क का निर्माण अब तक शुरु नहीं हो सका है।
पेण्ड्रा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामजी श्रीवास, पवन त्रिपाठी, उज्जवल तिवारी, अभिलाष मिश्रा के द्वारा पेण्ड्रा बायपास सड़क के सम्बंध में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि पेण्ड्रा बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरु नहीं होने से नागरिकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार बार जाम लगने के साथ ही दुघर्टना होती है। वहीं सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पेण्ड्रा शहर में नो एंट्री होने के कारण भारी वाहन वालों को भी 12 घण्टे खड़े रहने के कारण परेशान होने के साथ उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है क्योंकि पेण्ड्रा शहर का कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। इसलिए 13 किलो मीटर की पेण्ड्रा बाईपास सड़क का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसका शिलान्यास भी सितम्बर 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा किया गया था लेकिन 4 गुना मुआवजा देने के झूठे वायदे के साथ सरकार बनाकर कांग्रेस सरकार ने 5 साल बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं दिया जिसके कारण अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। लोगों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बहु प्रतीक्षित मांग बाईपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के की मांग की गई है।