पेण्ड्रा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जुगन ताम्रकार का निधन…,अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे पेण्ड्रा में किया जाएगा…डॉ. जुगन ताम्रकार के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी…

पेण्ड्रा। (CG MP TIMES/20 नवंबर 2024) :
नगर के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जुगन ताम्रकार (आरके ताम्रकार) का 90 वर्ष की उम्र में मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह 10 बजे इंदिरा उद्यान के समीप मुक्तिधाम में किया जाएगा। वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

डॉ. जुगन ताम्रकार ने पेण्ड्रा नगर सहित आसपास क्षेत्र में अपने सेवाभाव से लोगों के दिलों में विशिष्ठ स्थान बनाया था। गरीब से गरीब व्यक्ति का अच्छे से अच्छा इलाज डॉ. जुगन ताम्रकार के द्वारा किया जाता था। डॉ. जुगन ताम्रकार के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।