पेंशनर्स कल्याण संघ ने पेण्ड्रा स्थित पटियाला हाउस में होली मिलन समारोह मनाया…,प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शिवशंकर तिवारी का सम्मान किया गया…,कार्यकारी जिला अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी बने…,जिला सचिव प्रकाश नामदेव ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की…


पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 अप्रैल 2024) :
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ जिला जीपीएम के द्वारा 5 अप्रैल शुक्रवार को पेण्ड्रा स्थित पटियाला हाउस में होली मिलन का कार्यक्रम तथा जिले के समस्त पेंशनर साथियों का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, पेंशनर के जिला अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, एचएन सोनी, बिंदेश्वरी दुबे द्वारा भारत माता, भगवान राम लला के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा उपस्थित सभी पेंशनरों का वरिष्ठ जनों का तिलक और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रकाश नामदेव ने करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, सद्भाव, सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए ऐसे पर्वों की रचना की गई है। जिला सचिव प्रकाश नामदेव ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। रामकुमार दुबे, रविंद्र पैकरा, एनपी गुप्ता, नहरेल आदि ने कविता के माध्यम से एवं संगठन के बारे में होली मिलन कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किया।

शिव शंकर तिवारी ने कहा कि हम सब मिलकर पेंशनर साथियों के सभी समस्याओं का निदान करें और लगातार इसी प्रकार के कार्यक्रम करते हुए आपसी सद्भाव बनाए रखें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समय लाल मिश्रा, रेवा प्रसाद नामदेव मोहनी शंकर तिवारी, नत्थू प्रसाद गुप्ता, सोमनाथ तिवारी अनुपम मैथ्यू, रामनरेश शर्मा, रामशरण सिंह नहरेल, राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन के महामंत्री अमर देव जायसवाल, पोट्टाम, द्वारका प्रसाद सोनी, निरंजन कनौजिया, अंबिका प्रसाद, कीर्ति कुमार कश्यप, पहलवान सिंह मार्को सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे। मोहनी शंकर तिवारी ने समस्त उपस्थित जनों एवं विशेष कर विश्व हिंदू परिषद को पटियाला हाउस में कार्यक्रम करने एवं सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिव शंकर तिवारी को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशन कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा जीपीएम जिले के अध्यक्ष के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी को कार्यभार सौंपा गया। इस कार्यक्रम में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।