पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के समाधि स्थल परिसर में किया गया वृक्षारोपण…,स्व. अजीत जोगी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अमित जोगी की उपस्थिति में जिले के गणमान्य नागरिकों ने किया वृक्षारोपण…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 जुलाई 2024) :


छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के समाधि स्थल परिसर पेण्ड्रारोड में 29 जुलाई सोमवार को उनके पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी की उपस्थिति में जिले के गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान स्व. अजीत जोगी की समाधि पर सभी ने पुष्प अर्पित किया।

इस दौरान स्व. अजीत जोगी के पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा कि उनके पिता स्व. जोगी ने कविता “वसीयत” की लिखी थी, जिसकी एक पंक्ति थी, “महुआ, चार-चिरौंजी, तेंदू और बेल- इनका अंतिम भोजन करा देना।” इसी से प्रेरणा लेकर आज सावन सोमवार की शुभ बेला में जीपीएम जिले के गणमान्य नागरिकों ने उनके समाधि स्थल में वृक्षारोपण किया।

उन्होंने कहा कि, आने वाली पीढ़ियाँ इन पेड़ों की छाया और फलों के माध्यम से उनके जीवनगाथा से प्रेरणा लेंगी।

वृक्षा रोपण के दौरान उपस्थित जनों में मुख्य रूप से उनके पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व विधायक डॉ. केके ध्रुव, नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, स्वामी परमात्मानंद, एसडीएम अमित बेक, एसडीओपी श्याम सिदार, तहसीलदार अविनाश कुजूर, टीआई सौरभ सिंह, बीएमओ डॉ. अभिमन्यु सिंह, नगर पंचायत पेण्ड्रा की पूर्व अध्यक्ष अरुणा गणेश जायसवाल, इकबाल सिंह, नगर पंचायत गौरेला के पूर्व अध्यक्ष जुबेर अहमद गाटर, नगर पंचायत गौरेला के उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, नगर पंचायत पेण्ड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, मनोज गुप्ता, पूरन छाबरिया, रामनिवास तिवारी, ओम प्रकाश जायसवाल, एसएन तिवारी, अशोक शर्मा, अशोक नगाइच, कल्लू राजपूत, मथुरा सोनी, गुलाब अग्रवाल, रामशंकर राय, राकेश चतुर्वेदी, द्वारिका सोनी, गणेश जायसवाल, मोहम्मद ताहिर, निर्माण जायसवाल, आशीष रमेश केसरी, सुनील गुप्ता, सुखसागर सिंह पैकरा, अजय जायसवाल, बृजलाल राठौर, मुद्रिका सिंह, गुलाब सिंह राज, नीरज जैन, प्रशांत श्रीवास, विनय चौबे, गणेश पाण्डे, शरद गुप्ता, निसार अहमद, अहफाज नियाजी, अर्जुन सिंह, रतन केशरवानी, मोहम्मद नफीस, उमेश अग्रवाल, रिजवान अंसारी, रितेश मिश्रा, वशीम खान, संतोष साहू,शरद गुप्ता, निसार अहमद, अहफाज नियाजी, अर्जुन सिंह, रतन केशरवानी, मोहम्मद नफीस, उमेश अग्रवाल, रिजवान अंसारी, रितेश मिश्रा, वशीम खान, संतोष साहू, रतन केशरवानी, मोहम्मद नफीस, उमेश अग्रवाल, सुहैल आलम, पार्षद मैकू भरिया, रिजवान अंसारी, रितेश मिश्रा, वशीम खान, संतोष साहू, मुरारी कश्यप, महर्षि गौतम, भल्लू सोनी, दयाराम पाव, पवन सिंह नागवंश, अशोक सोनी, मनीष केशरी, बघेला राम सोनवानी, मो. सकील आलूवाला, पप्पू नरवरिया, साजन गुप्ता इत्यादि सहित जिले के गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया।