पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले : कांग्रेस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोईया का मानदेय दोगुना कर महिलाओं को देगी मासिक 8500 रूपये…,पेण्ड्रा में आयोजित चुनावी सभा में बिलासपुर एवं कोरबा से कांग्रेस को जिताने भूपेश बघेल ने की अपील…,नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रत्याशी देवेन्द्र यादव का नाम देवेन्द्र राठौर लिया, फिर भूल सुधार किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/03 मई 2024) :
पेण्ड्रा के हाई स्कूल मैदान में 2 मई को आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब गोबर खरीदी बंद हो चुकी है, गौठान भी बंद हो चुके हैं, पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस सरकार ने जिन जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया था उसे भाजपा की विष्णु देव साय सरकार एक के बाद एक सांय सांय बंद कर रही है। अब बिजली कटौती की भी शुरुआत हो चुकी है। हमने छत्तीसगढ़ में किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं एवं नौजवानों के लिए जो भी योजनाएं बनाई थी उसे भाजपा की विष्णु देव सरकार बंद करती जा रही है।

भूपेश बघेल ने महुआ खरीदी बंद होने, चना मिलना बंद होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार की नजर आपको मिलने वाले 35 किलो चावल पर है जिसे यह 5 किलो करने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम प्रत्येक महिलाओं को 8500 रुपए देंगे तथा अभी जो 1000 मिल रहा है उसको मिलाकर हम हर महीने 9500 रुपए देंगे। इसी तरह किसानों के लिए हम पूरे देश में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करके किसानों को उत्पादन के लागत मूल्य का डेढ़ गुना देंगे, जिससे किसानों की स्थिति में सुधार होगा। श्री बघेल ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम हर साल नौजवानों को प्रशिक्षण देकर 100000 रुपए सालाना देंगे।

उन्होंने कहा कि हम मनरेगा की मजदूरी 400 रूपये करने जा रहे हैं। इसी के साथ हम मनरेगा जो अभी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है उसे शहरी क्षेत्र में भी शुरू करेंगे इससे रोजगार के अवसर पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं रसोईया का मानदेय दुगना कर देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मरवाही उपचुनाव में आपने जिस तरह से हमारा साथ दिया उसके कारण आपकी आवश्यकता को समझते हुए हमने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को जिला बनाया था परंतु आपने कोटा विधानसभा तो हमें दिया परंतु मरवाही विधानसभा क्षेत्र चला गया। इस लोकसभा चुनाव में हमें दोनों विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलाने की जवाबदारी आप लोगों की है।

जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव का नाम भूलकर पहले देवेन्द्र राठौर बोले, फिर उसके बाद सुधार करके देवेन्द्र यादव बोले। उन्होंने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत एवं बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने की अपील करते हुए देश की एवं हम सब की भलाई कांग्रेस की जीत में है। उन्होंने कहा कि चिरमिरी के कार्यक्रम में होने के कारण ज्योत्सना महंत यहां नहीं आ पाई। बिलासपुर के प्रत्याशी देवेंद्र यादव हम सबके बीच के हैं उनके जीतने से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा।

चुनावी सभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. केके ध्रुव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने किया। सभा में कोटा एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में जिले की जनता उपस्थित थी।