पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/21 मई 2024)
जिला कांग्रेस कमेटी जिला जीपीएम द्वारा 21 मई मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा उनके द्वारा प्रधानमंत्री कार्यकाल में किए गए प्रमुख कार्य जिसमें प्रमुख रूप से संचार क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था,18 वर्ष की आयु में मताधिकार, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया गया और आतंकवाद विरोध की शपथ ली गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, रमेश साहू, शारदा चरण पसारी, गिरजारानी पोट्टाम, रेखा रंजन, मनोज साहू, मदन सोनी, मंजू सिंह, ईरशाद इराकी, सुनीता तिमोथी, सहाना बेगम, कृष्ण बहादुर सिंह, गुरुदत्त मिश्रा इत्यादि कांग्रेसी उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया…
