पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार की हर साजिश हो रही नाकाम…,लौटने लगे हैं सीनियर आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के अच्छे दिन…,जीपी सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, राजद्रोह मामले में हाईकोर्ट ने लगाई रोक…,कैट ने पहले ही दे दिया है जीपी सिंह की बहाली का आदेश…

रायपुर।बिलासपुर (छग एमपी टाइम्स/10 मई 2024)
छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की सरकार में जेल जाने से लेकर नौकरी गंवाने सहित कई तरह के प्रताड़ना झेलने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के अच्छे दिन अब फिर लौटने लगे हैं। भूपेश सरकार ने जीपी सिंह को फंसाने के लिए जितने भी साजिश किए थे, वो सभी साजिश नाकाम होने लगे हैं।

जीपी सिंह को हाईकोर्ट से एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के केस पर रोक लगा दी है। बता दें कि 1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के खिलाफ पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केस की प्रोसिडिंग पर रोक लगा दी है।

इससे पहले बीते 2 मई को जीपी सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उनके खिलाफ सुपेला थाने में दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी थी। जीपी सिंह ने इस एफआईआर को समाप्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

बता दें कि भूपेश बघेल की सरकार में सीनियर आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को कई मामलों में फंसाया गया था। जबकि जीपी सिंह हर बार यही कह रहे थे कि उनके विरूद्ध षड्यंत्र रचकर उन्हें फंसाया जा रहा है। जीपी सिंह को न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था कि एक दिन उन्हें न्याय पालिका से न्याय मिलेगा। जीपी सिंह के विरूद्ध रचे गए सभी षड्यंत्रों की परतें अब धीरे धीरे खुलने लगी हैं और जीपी सिंह के अच्छे दिन लौटने लगे हैं।